IPL 2020 MI vs SRH: Superman Ishan Kishan takes a blinder to dismiss David warner | वनइंडिया हिंदी

2020-10-04 84


James Pattinson picked up the all-important wicket of a set David Warner to deal Sunrisers Hyderabad a crucial blow. Ishan Kishan takes a stunner to dismiss David warner. Last match’s hero Priyam Garg holed out to Rahul Chahar in the previous over. Previously, Trent Boult picked up the wicket of Kane Williamson.

209 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को अच्छी शुरुआत मिल ही रही थी कि जॉनी बेयरेस्टो 25 रन बनाकर आउट हो गए। ट्रेंट बोल्ट ने उनको आउट किया। मनीष पांडे ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन बनाए और पैटिनसन की गेंद पर पोलार्ड के हाथों लपके गए। केन विलियमसन 3 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हुए। प्रियम गर्ग क्रुणाल पांड्या की गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हुए। डेविड वार्नर ने 44 गेंदों पर 60 रन बनाए और जेम्स पैटिनसन की गेंद पर इशान किशन ने उनका कैच लपका।
#IPL2020 #MIvsSRH #IshanKishan